10 best topic for blogging in india 2020 which grab 100% Traffic

Best topic for blogging in India 2020 आज हम इसके बारे में बात करने वाले है की 2020 में कौन - कौन से बेस्ट टॉपिक है एक successful ब्लॉग को create करने के लिए।

तो आज की date में competition in blogging इतना हो गया है की जो भी नए ब्लॉगर ब्लॉगिंग करने के लिए इस फील्ड में अपना कदम रखते है ,कुछ समय बाद डिमोटिवेट होकर अपनी Blogging Journey को बंद कर देते है।

और निराश हो जाते है। ऐसा क्यूँ होता ? इसका कारण है ब्लॉग का टॉपिक - जी हाँ कई सारे blogger,शुरुआत में ही यह गलती कर बैठते है और अपनी ब्लॉगिंग के करिअर को बिगाड़ देते है ।

best topic for blogging in india 2020
Top 10 best blog niches 2020


Tips for successful Blogging in India in 2020

तो आपको 2020 में successful Blogging करना है। friends इसके लिये में आपसे एक प्रश्न करता हूँ की , आपके पास ऐसे कौनसे ideas है जिनके द्वारा आपकी किसी की ऑनलाइन हेल्प कर सकते हो ?

दोस्तों ये प्रश्न कुछ ऐसा है की काफ़ी लोग इसे समझ ही नहीं पाते है। जब भी यह प्रश्न किसी से किया जाता है वो अपने खुद में कोइ न कोई खासियत को तलाशने लग जाते है। 

जब खुद में ऐसी कोई  स्किल नहीं मिलती हो जिससे की लोगो की हेल्प हो सके तो फिर डिमोटिवेट हो जाते हैं। 

How to be Motivated for Blogging by Best topics for Blogging and Ideas

ब्लॉगिंग में स्किल न होना यह कोई निराशा का कारण नहीं है। निराशा का कारण तो यह है की आपमें यह काम करने के लिए धैर्य नहीं है। 

ब्लॉगिंग नहीं आती है तो बहुत से Blogging Related You tube Videos है जिनसे आप ब्लॉगिंग सिख सकते है और अगर वीडियो नहीं देखना चाहते तो हमारी वेबसाइट पर भी आपको ब्लॉगिंग से सम्बंधित पोस्ट step by step मिल जाएगी । 

एक बार आपने ब्लॉगिंग स्किल सिख ली तो आपको इस फिल्ड में कोई नहीं रोक सकता है । 


Which types best topic for blogging in India 2020 should you use

दोस्तों 2020 में blogging करने के आपको Blogging Ideas की जरुरत होगी जिससे आप उस ब्लॉग को जल्द से जल्द गूगल में रैंक कर सके और वह unique blogging idea भी होना चाहिए। 

ये ब्लॉग ideas कुछ इस तरह हो सकते है। 

  • Informational Blog ideas
  • Blogging ideas related to any unique idea
  • Content Downloading Topics For Blogging
  • Problem Solving Blog 
  • Valuable Blogging Ideas
  • Tutorials Type Blogging ideas
  • Tips & Tricks Topics For Blogging
  • Thoughts and Wishes image website
  • Personal Discussion Blog Ideas 
  • Biography Blogging 

तो दोस्तों ये कुछ ideas है जो की best topic for blogging in India है। अब में इनसे रिलेटेड कुछ टिप्स शेयर कर रहा हूँ की आपको इन ideas को लेकर किस टॉपिक ब्लॉग बनाना है । 

तो चलिए बताते है आपको की आप 2020 में कौन से topics पर ब्लॉग बना सकते है। 

10 best topic for blogging in India 2020


1. Informational Blog ideas 


तो दोस्तों informational blog में आपको क्या करना है? स्वाभिविक है की इसमें नाम से ही पता चल रहा है की यह information से रिलेटेड ब्लॉग आईडिया है लेकिन इसमें information किस चीज के बारे में देना है। यह आपको पता होना चाहिए। 

अभी इंडिया में बहुत से ऐसे काम हुए है जिन पर कोई ऑफिसियल वेबसाइट नहीं बनायीं गयी है।

जैसे :- कश्मीर में धारा 370 ,Statue Of Unity, सर्जिकल स्ट्राइक ,और विभिन्न धाराएं आदि इन पर आप एक informational ब्लॉग बना सकते है आपको बहुत सारे आर्टिकल के लिए टॉपिक्स भी मिल जाएंगे। 

2. Blogging ideas related to any unique idea


इसको समझना जरुरी है क्योंकि यह थोड़ा अजीब सा idea है। Friends इसमें आपको किसी  unique idea से रिलेटेड topic पर ब्लॉग बनाना है और पोस्ट लिखना है।

जैसे :- Li -Fi Technology , Drone Taxi , Vehicle Without Driver etc . 

अब आपको समझ आ गया होगा की यूनिक आईडिया मतलब क्या होता है ?


3. Content Downloading Topics For Blogging


Content Downloading क्या मतलब है इसका ?  दोस्त इसका मतलब है की आपको किसी के लिए content provide करवाना है.

जैसे :-  PDF , Copyright Free Music,video and images ,Best Software,Mobile Flash File Software .

तो दोस्तों अगर आप ये सब फ्री में उपलब्ध करा सकते है तो इसकी वेबसाइट बनाओ और पैसा बनाओ लेकिन Movies Downloading Website नहीं बनाना है उस पर आपको  Adsense approval  नहीं मिलेगा। 

 4. Problem Solving Blog 


अब ये क्या है ? problem solving blog . जैसा की हमने आपको ऊपर ही बताया है की क्या आप किसी की प्रॉब्लम का solution दे सकते है।

जैसे इंटरनेट पर कोई कुछ सर्च करता है तो क्यों ? क्योकि उसकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाए जैसे अभी आप यह पोस्ट पढ़ रहें है जिससे आपकी Best Topic for Blogging से related प्रोबलम का सोलुशन यहाँ आपको मिल जायेगा।

इसी प्रकार से आपको भी किसी की प्रॉब्लम को सोल्व करने का आईडिया होना चाहिए। तभी आप उसकी प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते है।  

दोस्तों यह जितने भी ब्लॉगिंग के टॉपिक है उनमे से One Of The Best Blogging Topic है। 

5. Valuable Blogging Ideas


इसमें आपको क्या करना है की आपके रीडर्स की लाइफ में वैल्यू ऐड करना है जैसे अगर किसी रीडर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न का उत्तर आपके ब्लॉग में मिल जाता है तो उसकी लाइफ  में आपके ब्लॉग से रिलेटेड वैल्यू ऐड हो सकती है जिससे वह फिर से आपकी ब्लॉग पर आ सकता है किसी प्रश्न का उत्तर ढूढ़ने के लिये। यह कई अलग - अलग टॉपिक्स पर भी हो सकता है और एक टॉपिक पर भी हो सकता है। 

जैसे :- Quora की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। 

आप अपने ब्लॉग के माध्यम से योगा भी सीखा सकते है लेकिन वह life style blog topic है जिसे में recommend नहीं करूँगा। 

इसका कारण आगे बताने वाला हूँ की कैसे बड़े ब्लॉगर झूट बोल कर बेवकूफ बनाने की कौशिश करते है. 

6. Tutorials Type Blogging ideas


इसके तो नाम से ही पता चलता है की इसमें Tutorials से संबंधित पोस्ट लिखना है। इसमें आपको जिस भी टॉपिक्स से सम्बन्धीत knowledge हो जिसे आप दूसरे को सीखा सकते हो तो आप इस टॉपिक से रिलेटेड ब्लॉग बना सकते हो। 

जैसे :- 
  • Photoshop or Photography Tutorials
  • Microsoft tutorials
  • blogging tutorials
  • Tally and Coral Draw Tutorials
  • Video and Audio Editing Tutorial
  • Programming Tutorials
  • Web development
  • Yoga Tutorials

7. Tips & Tricks Topics For Blogging


इसमें आपको किसी एक टॉपिक को Cover करने की गलती नहीं करना है। क्योंकि यह टॉपिक इतना बड़ा है की आपको इसमें कई सारे options मिल जाते है blogging के लिए। 

जैसे :-
Internet,Computer,Android,Hacking,Cracking,Blogging आदि बहुत सारे टॉपिक्स है जिनके आप इंटरनेट से ही ट्रिक निकालकर अपने ही अंदाज मे बता सकते हो और आपको कोई प्रॉब्लम भी नहीं होगी। 

8. Thoughts and Wishes image website


आज लोगो की दिनचर्या पूरी तरह से बदल गयी है। जैसे : रात को सोते समय दोस्तों को एक Good Night का Massage करना  और सुबह उठते ही सबसे पहले मोबाइल चेक करना की किसी का massage तो नहीं आया ,notification चेक करते है की किसी का birthday तो नहीं। 

इसके आपको क्या फ़ायदा है ? इससे आपका फायदा हो सकता है की आप उन लोगो के लिए एक बहुत ही अच्छे - अच्छे thoughts and massage से रिलेटेड फोटो बनाकर आपके ब्लॉग पर शेयर करो। 

कसम से आपका ब्लॉग बहुत चलेगा।  

9. Personal Discussion Blog Ideas 

ये थोड़ा ज्यादा ही unique blogging idea है क्योंकि आपको इसमे कुछ ऐसे टिप्स  शेयर करने है जो की किसी की पर्सनल लाइफ से रिलेशन रखते हो। 

जैसे : Couple Relationship ,Breakup problems,Parent and Child life management.

जब आप यह अच्छे से कर लेते हो तो आपको क्या करना है की अपने ब्लॉग में अपने कांटेक्ट नम्बर या पर्सनल massage और कुछ भी Add कर सकते हो। 

 फिर आपको किसी से बात करना है तो आप उससे पैसे चार्ज कर सकते हो और उसे आपको personally chatting या बात करके उसकी प्रॉब्लम का solution दे सकते हो। 

लेकिन यह इतना आसान भी नहीं है। किसी की personal life को solve करना। 


10. Biography Blogging


दुनिया में आये दिन कोई न कोई फेमस होता जा रहा है और लोगो के सामने बहुत सारे नए - नए चेहरे सामने आ रहे है। 

अब आपको क्या करना है की आप उन सब चेहरों की लिस्ट बनाईये और उनके बारे में सही जानकारी इकट्ठा कीजिये  कम से कम आपके पास 100 नए लोगो की लाइफ की जानकारी  होना चाहिए। 

सभी की जानकरी लगभग 1000 शब्दो में होना चाहिए । अब अगर आपने 100 दिनों तक रोज एक - एक व्यक्ति की सही Biography अपने ब्लॉग पर शेयर कर दी , तो 100  दिनों में आपका ब्लॉग बन जाएगा - 

नए - नए लोगो की biography वाला ब्लॉग।

और आप की कमाई हमेशा के लिए शुरू हो जाएगी। 

100 पोस्ट के बाद आप अपने पोस्ट की frequency को कम भी कर सकते है। मतलब एक हफ्ते में एक पोस्ट भी डाल सकते है। 

लेकिन पहले नए लोगो की biography share करना है फिर पुराने पर जाना है। 

Evergreen Best Topic For Blogging in India 2020 Now

दोस्तों ऊपर बताये गए टॉपिक तो unique blogging topics की लिस्ट में आते है लेकिन यहाँ में आपको  evergreen topics के बारे में बताने वाला हूँ जो की कमाई तो भरपूर देते है लेकिन एक छोटे ब्लॉगर के लिए उन सभी टॉपिक्स में से किसी टॉपिक पर ब्लॉगिंग करना बहुत कठिन हो सकता है। 

इसी बात का फायदा उठाकर बड़े ब्लॉगर बेवकूफ बनाने की कोशिश करते है। इसका कारण यह है की इन topics पर बड़े - बड़े ब्लॉग पहले ही बन चुके है और उन पर कॉम्पिटिशन भी बहुत अधिक हो गया है। 

हैरानी की बात तो यह है की ये सब ब्लॉग बड़े बड़े ब्लॉगर के ही है. 

जैसे :- 
  • Beauty Tips 
  • Life style Blogging
  • Health and Fitness
  • Blogging tutorials
  • Tech Blogs

ऐसे बहुत सारे ब्लॉग वेबसाइट है जो बड़ी बड़ी वेबसाइट है इसलिए बड़े ब्लॉगर इन टॉपिक को बताते रहते है और छोटे ब्लॉगर को टिप्स देते रहते है की इन टॉपिक्स पर ब्लॉग बनाओ और पैसा कमाओ। 

बात तो सही है लेकिन हर कोई इनसे competition नहीं कर सकता है। 

इसलिए हमारे द्वारा बताये गए 10 best topic for blogging ही उसे करे और उन पर वेबसाइट बनाये । 

No comments:

Post a Comment

INSTAGRAM FEED

@soratemplates