Gmail Id Kaise Banate hai ? इसके फायदे और नुकसान क्या - क्या है ? [ Complete Guide ]

Gmail Id Kaise Banate Hai ? 

My Dear Friends अगर अभी तक आपने अपना कोई Gmail Account नहीं बनाया है।  तो आप अभी दुनिया में बहुत पीछे चल रहे हो , क्योकि आज के ज़माने में माना जाता है की अगर किसी को Gmail Account  भी बनाते नहीं आता है। तो आज का Technical Knowledge उसे कुछ भी नहीं है। ये research कहती है। जीमेल अकाउंट बनाना इंटरनेट के नॉलेज का बेसिक है।

इसलिए आपको Gmail Account बनाना तो आना ही चाहिए ।  इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है।  बस आपको Only इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना हे और इसमें दी गयी Steps को Step By Step , Follow करना है।

Gmail Id Kaise Banate Hai


Friends  ,  Gmail Account को हम Gmail Id और Google Account भी कहते है । यही गूगल अकाउंट आपके मोबाइल के Play Store में Login किया जाता है।

अगर आपको Gmail Account बनाते आता है तो आप इस पोस्ट को न पढ़े । फिर भी अगर आप पढ़ना चाहते है तो पढ़ सकते है क्योकि में इसमें और कुछ भी बताने वाला हूँ।

तो चलिए शुरू करते है।

Google Account कैसे बनाते है ?

Friend Gmail अकाउंट बनाने के लिए आप अपने PC में कोई भी Browser Open कर ले। फिर आपको गूगल में Gmail टाइप कर के सर्च करना  है।

फिर आपको जो पहली लिंक है  Gmail - Google पर क्लिक करना। या फिर यहाँ  Gmail Id   पर क्लिक करके भी Direct Open कर सकते है।

इसमें एक बॉक्स ओपन होगा जहाँ आपको Create Account पर क्लिक करना है। इसके बाद दो option दिखाई देंगे।

  1. For myself 
  2. To manage my business 

आप For myself  पर क्लिक करें।  एक Form ओपन होगा जिसमे आपको एक जिसको आप Fill कर लीजिये।

First Name में आपका नाम और Last Name में आपका सरनेम Fill करना है। 

Username में आपके Gmail Account का Address Fill करना है। अगर जो Address आप डाल रहे है , उस address से किसी और ने Gmail Account बना लिया है।  तो आपको कोई दूसरा Gmail Address डाल कर या उसी address को कोई नंबर वगरैह डालकर Unique बना कर account बना सकते है। 

वैसे भी आपके Gmail Account में कोई नंबर जररु add करे। जिससे हर कोई आपके Gmail Id पता नहीं कर सके। 

इसके बाद आपको एक Strong password बनाना है।  जो की बहुत जरुरी है। अगर आप कोई Simple Password जैसे :- आपका नाम , मोबाइल न. ,12345678 जैसे Sequence में number. आदि डालते है। तो कोई भी idea लगाकर आपकी gmail Id को ओपन कर सकता है। 

इसलिए आप कोई Unique And Strong Password ही बनाये।  आप अपने password में कोई special character या symbol आदि भी उपयोग कर सकते है। जिससे आपका पासवर्ड unique बन जाये और किसी को पता न चल सके। 

Paasword बनाने के बाद Next पर क्लिक करे। एक और Form Open होगा जिसमे आपको अपनी information Fill करना है। 

Mobile No. And Recovery email address , दोनों Optional यह आपके पास हो तो Fill कर सकते है। नहीं तो इसे खाली ही छोड़ दे।

उसके DOB And Gender Select करने के बाद Next पर क्लिक करे। Privacy And Terms को पढ़ना हो तो पढ़ ले।  और I Agree पर क्लिक करे। 

आपका  जीमेल अकाउंट Ready है। इसको आप कही भी उपयोग कर सकते है। इसके फायदे भी है और नुकसान भी है। 



Advantages And Disadvantages Of Gmail Account

Advantages Of Gmail Account : 

1. Gmail Id के बहुत सारे फायदे है।  कुछ advantages निचे बताये जा रहे है। 
कोई भी Governmet Exam के Form भरने के लिए ।

2. बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए। 

3. एंड्राइड मोबाइल में  Google Play को Access करने के लिए। 

4. Google Drive में 15 GB  तक फ्री डाटा space मिल जाती है। 

5. गुम हो जाने पर मोबाइल की location track करने के लिए। 

6. Business में ज्यादातर काम Email या Gmail के द्वारा ही किया जाता है। 

7. Personal बिज़नेस में किसी को फाइल या फिर डाटा सेंड करना हो।  

8. Digital marketing में Email Marketing होती है। 

9. Whatsapp के मेसेज का Back Up लेने के लिए।

     Disadvantages Of Gmail Account :

    Gmail Id के फायदे के साथ नुकसान भी है। 

    1. Banking  में अगर Gmail Id  लिंक है और किसी ने आपके id और password चुरा लिए है तो वह आपके बैंक से रेलेटेड कई information निकाल सकता है।  यहाँ तक की आपके बैंक अकाउंट से पैसे भी निकाल सकते है। 

    2. आपके मोबाइल की location को भी Track किया जा सकता है। जो की आपके लिए अच्छा नहीं है। 

    3. अगर किसी ने आपकी gmail को अपने मोबाइल में डाल रखा है , और कुछ गलत करे तो आप बेवजह भी फस सकते है।
      और भी बहुत सारे नुकसान है Gmail Id से लेकिन अगर सतर्क रह कर इसे उपयोग किया जाए तो कुछ भी नहीं होगा । खासकर  अपनी gmail का पासवर्ड किसी को नहीं बताना है।  

      आशा है की आप gmail Account बनाते सिख गए होंगे। और इसके फायदा नुकसान को भी अच्छी तरह से समझ लिया होगा ।

      No comments:

      Post a Comment

      INSTAGRAM FEED

      @soratemplates